बन्दियों द्वारा हर्षोल्लास मनाया गया जेल दिवस

 जौनपुर।  बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला कारागार जौनपुर में 9 से 11 फरवरी तक जेल दिवस मनाया गया। जेल दिवस के अवसर पर कारागार में निरूद्ध बन्दियों के बीच पेंटिग, चित्रकला, निबन्ध लेखन, खेल-कूद आदि की विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम को बन्दियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल दिवस के अन्तिम दिन 11 फरवरी 2019 को बन्दियों के मध्य पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजीव कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहगंज उपस्थित रहे।  
                  सर्वप्रथम कारागार के अन्दर जेल अधीक्षक ए0के0 मिश्र तथा मुख्य अतिथि राजीव कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर पर राजबली यादव, जिला अपराध निरोधक कमेटी के सदस्य एवं अचल हरिमूर्ति, पंतजलि योग समिति सह राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश (पूर्वी) उपस्थित रहे। इसके पश्चात् विभिन्न प्रतियोगियों में विजेता बन्दियों को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया।
कार्यक्रम कें अन्त में मुख्य अतिथि राजीव कुमार यादव द्वारा बन्दियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उन्हें आपस में मिल-जुल कर शान्तिपूर्वक रहने का सन्देश दिया गया। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि खेल-कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शारीरिक तथा मानसिक विकास होने के साथ ही व्यक्तित्व का भी विकास होता है। 
              कार्यक्रम का संचालन जिला कारागार जौनपुर के शिक्षाध्यापक डा0 ध्रुवराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन में उप कारापाल सुनील दत्त मिश्रा वरिष्ठ सहायक खलीक अहमद, जेल वार्डर श्री रत्नेश पाण्डेय एवं रामजी यादव द्वारा विशेष सहयोग किया गया।

Related

news 5909043204438012148

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item