विकास कार्यों का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । मुंगरा बादशाहपुर नगर को जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश की आदर्श नगर पालिका के रूप में प्रतिस्थापित करने के लिए और मुंगरा नगर पालिका के चतुर्दिक विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं । उक्त बातें नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने सोमवार को अपरान्ह 14 वे वित्त एवं आदर्श नगर योजना के तहत नगर में हुए पचहत्तर लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण करने के पश्चात उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा । श्री साहू ने कहा कि हमारे पूर्ववर्ती पालिकाध्यक्ष बड़े भाई कपिल मुनि जी ने नगर के विकास का जो सपना देखा था और उस पर निरंतर चलते हुए नगर का विकास किया उनके द्वारा रह गए अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए मैं पूर्ण रूप से कटिबद्ध हूं । मेरा एक ही लक्ष्य है कि मुंगरा नगर पालिका जिला ही नहीं समूचे प्रदेश की एक आदर्श नगर पालिका के रूप में जानी जाए जिससे हम नगर वासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो सके । इस नगर के विकास के लिए जहां भी जब भी आवश्यकता होगी मैं हर प्रकार से तन-मन से तैयार हूं । इसके पूर्व पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने लगभग पचहत्तर लाख रुपए की लागत से 14 वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत एवं लगभग पचास लाख रुपए से निर्मित इंटरलॉकिंग एवं नाला निर्माण तथा आदर्श नगर योजना के तहत लगभग पच्चीस लाख रूपय से निर्मित डामर सड़क का लोकार्पण किया । कार्यक्रम का संचालन विहिप नेता विशंभर दूबे ने किया । कार्यक्रम में अरविंद कुमार साहू , बच्चा भैया , राजेश गुप्ता , वीरेंद्र गुप्ता , संतोष कुमार गुप्ता , डबल गुप्ता , कर अधीक्षक कमलेश कुमार, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला , कमरुद्दीन लारी , सभासद गण धर्मेंद्र सिंह , रमजान अली , दीपक मोदनवाल , विनोद गुप्ता , जंगल दासगुप्ता , चंदा देवी , के अलावा मोनू जायसवाल प्रभात तिवारी , सुरेश सोनी , कामता यादव ,डॉ0 अनिल तिवारी , राजन सिंह , देवेंद्र नाथ गुप्ता , एजाज अहमद , सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे ।

Related

news 7275083695986024347

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item