छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रहे : D.M


  जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र ग्राम समृद्धि योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, छात्रवृत्ति, विद्युतीकरण, पोषण मिशन योजना, स्वास्थ्य मिशन आदि योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। 

  बैठक में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने अभी तक छात्रों का डाटा नही भेजा है वे यथा शीघ्र ही डाटा उपलब्ध कराये।  
  इस अवसर पर मनरेगा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल मिशन, स्वच्छ शौचालय आदि की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम रही उन्हें हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र ही लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, डीएसटीओ रामदरश यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
          

Related

news 1117162012045738264

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item