दुर्घटनाओं में वाणिज्य कर आयुक्त व छात्र सहित नौ लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_556.html
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में वाणिज्य कर
आयुक्त व छात्र सहित नौ लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए विभिन्न
अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर पंवारा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के पास रविवार की रात कार के बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट जाने से वाराणसी के वाणिज्य कर आयुक्त दुर्गेश कुमार निवासी मुंशीगंज, रायबरेली व कार चालक आकाश निवासी पांडेयपुर, वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए। मछलीशहर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जौनपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव के पास सोमवार की दोपहर ट्रक के असंतुलित होकर पलट जाने से दो वृद्धा चनरा देवी व जुगरता घायल हो गईं। ट्रक के लबे सड़क पलटने से कई बार रास्ता जाम हुआ। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक जैनुद्दीन व सुल्तान निवासी रामपुर थाना फूलपुर जिला वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए। रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ही (गन्धौना) के पास दुबई से सोमवार की दोपहर घर आया बनपुरवा औंरा गांव निवासी युवक विश्राम पटेल कार के धक्के से घायल हो गया। उसका पैर तीन जगह से टूट गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव निवासी दसवीं कक्षा का छात्र विनय गौतम अपने बड़े भाई संदीप के साथ परीक्षा केंद्र श्रीकृष्ण इंटर कालेज मीरापुर बहोरिया से डेस्क स्लिप देखकर साइकिल से लौटते समय गद्दोपुर में बाइक के धक्के से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के शांतिनगर बाजार में मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार बेलवार निवासी ¨पटू विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर पंवारा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के पास रविवार की रात कार के बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट जाने से वाराणसी के वाणिज्य कर आयुक्त दुर्गेश कुमार निवासी मुंशीगंज, रायबरेली व कार चालक आकाश निवासी पांडेयपुर, वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए। मछलीशहर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जौनपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव के पास सोमवार की दोपहर ट्रक के असंतुलित होकर पलट जाने से दो वृद्धा चनरा देवी व जुगरता घायल हो गईं। ट्रक के लबे सड़क पलटने से कई बार रास्ता जाम हुआ। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक जैनुद्दीन व सुल्तान निवासी रामपुर थाना फूलपुर जिला वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए। रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ही (गन्धौना) के पास दुबई से सोमवार की दोपहर घर आया बनपुरवा औंरा गांव निवासी युवक विश्राम पटेल कार के धक्के से घायल हो गया। उसका पैर तीन जगह से टूट गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव निवासी दसवीं कक्षा का छात्र विनय गौतम अपने बड़े भाई संदीप के साथ परीक्षा केंद्र श्रीकृष्ण इंटर कालेज मीरापुर बहोरिया से डेस्क स्लिप देखकर साइकिल से लौटते समय गद्दोपुर में बाइक के धक्के से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के शांतिनगर बाजार में मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार बेलवार निवासी ¨पटू विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।