ईंट भट्ठे पर छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
https://www.shirazehind.com/2019/02/blog-post_860.html
जौनपुर। बरसठी थाने की पुलिस ने अवैध शराब का अड्डा संचालित होने की
सूचना पर सोमवार को कारो गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। भट्ठे से
भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण मिले। पुलिस ने भट्ठा मालिक घर
पर खड़े वाहन की तलाशी ली तो 25 लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस ने शराब व
वाहन को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार बरवार ने मुखबिर की सूचना पर सहयोगियों के साथ कारो गांव में राजेश ¨सह के ईंट भट्ठे पर छापा मारा। छापेमारी में भट्ठे पर अवैश शराब बनाने के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ। मौके पर कई भट्ठियां और चार ड्रम में 2500 लीटर लहन मिली। थोड़ा सा नमूना जांच के लिए लेकर रखने के बाद बाकी लहन को नष्ट करा दिया। वहां पुलिस को सूचना मिली कि भट्ठा मालिक अपनी स्कार्पियो में कच्ची शराब रखकर भागने वाला है। पुलिस भट्ठा मालिक के घर पहुंच गई। दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमें दो गैलन में 25 लीटर कच्ची शराब मिली। भट्ठा मालिक भाग निकला। भट्ठा मालिक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार बरवार ने मुखबिर की सूचना पर सहयोगियों के साथ कारो गांव में राजेश ¨सह के ईंट भट्ठे पर छापा मारा। छापेमारी में भट्ठे पर अवैश शराब बनाने के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ। मौके पर कई भट्ठियां और चार ड्रम में 2500 लीटर लहन मिली। थोड़ा सा नमूना जांच के लिए लेकर रखने के बाद बाकी लहन को नष्ट करा दिया। वहां पुलिस को सूचना मिली कि भट्ठा मालिक अपनी स्कार्पियो में कच्ची शराब रखकर भागने वाला है। पुलिस भट्ठा मालिक के घर पहुंच गई। दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमें दो गैलन में 25 लीटर कच्ची शराब मिली। भट्ठा मालिक भाग निकला। भट्ठा मालिक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।