SP , SO समेत आठ पर वाद दर्ज

 जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र निवासी वादिनी  के घर पर चढ़कर लूटपाट करने,छेड़खानी व मारपीट करने के छह आरोपियों के खिलाफ,विधिक प्रावधानों की अवहेलना करने वाले थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर के खिलाफ व मामले की जांच न कराने वाले पुलिस अधीक्षक पर सीजेएम ने वाद दर्ज किया। कोर्ट ने मामले की जांच का आदेश अपर पुलिस अधीक्षक को दिया। जांच रिपोर्ट से 15 फरवरी तक अवगत कराने को कहा।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत अधिवक्ता शरद जायसवाल  के माध्यम से दरखास्त दिया कि सीताराम,राजपति समेत छ: आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर 14 जनवरी 2019 को 2 बजे दिन लाठी डंडा से लैस होकर उसके घर पर आकर गालियां देने लगे। मारने के लिए दौड़ाए। जब वह जान बचाने के लिए घर में गई तो आरोपी घर में घुसकर घसीटते हुए उसे अर्धनग्न कर बाहर निकाल कर बुरी तरह से पिटाई और छेड़खानी किया,उसके गहने लूट लिए। वादिनी की पुत्री व जेठ बचाने आए तो उन्हें भी ने मारा पीटा। पुत्री के साथ भी अश्लील हरकत की। गांव वालों ने बीच-बचाव कर जान बचाई। आरोपी धमकी देते चले गए। थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिलाधिकारी के आदेश पर 18 जनवरी को वादिनी व अन्य चोटहिलों का मेडिकल हुआ। पुलिस अधीक्षक ने दरखास्त के बावजूद न तो मामले की जांच की न किसी अधीनस्थ पुलिसकर्मी को अन्वेषण का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक ने कानूनी प्रावधानों व निर्देशों की अवहेलना की। वादिनी की दरखास्त पर कोर्ट ने मामले को बतौर वाद दर्ज किया तथा जांच का आदेश अपर पुलिस अधीक्षक को दिया।

Related

news 5011454691281953453

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item