बगैर शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता

 जौनपुर। इराक नजफ शहर से आये मौलाना जावेद हुसैन नजफी ने रविवार को डॉ मेहर अब्बास के रिज़वी खां स्थित आवास पर मरहूम मिर्ज़ा ज़फर अब्बास के चालीसवें की मजलिस को किताब करते हुए कहा कि बगैर शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता, हमारे मौला हजरत अली (अ.स) ने हमेशा रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा साहब  के बताए हुए रास्ते पर चलने के की नसीहत दी,उन्होंने कहा कि इल्म ऐसी दौलत है जो जितना बांटो उतना ही बढ़ती है ,जिसको कौम में  इल्म नहीं वो कभी तरक्की नहीं कर सकती है, इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित करने की जरूरत है, जिससे कि वह समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। कर्बला में इमाम हुसैन की कुर्बानी को बयां करते हुए उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन के 72 साथियों की शहादत को क़यामत तक लोग याद करते रहेंगे जिनकी वजह से आज इस्लाम जिंदा है। इसके पूर्व सोजखानी सै. कायम हसन रिजवी ने पढ़ा ,अंजुमन अजा-ए-अहलेबैत सिपाह ने नौहाखानी व सीनाजनीं किया।इस मौके पर मौलाना महफुजूल हसन खान, मौलाना आबिद रज़ा,मोहम्मद हसन  सहित अन्य लोग मौजूद थे। वरिस्ठ पत्रकार मिर्ज़ा शज़र अब्बास ने आभार प्रकट किया।

Related

news 7098190025028663318

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item