रामजानकी मठ पर शनिदेव का हुआ श्रृंगार व पूजन के साथ प्रसाद वितरित

जौनपुर। फलदाता भगवान श्री शनिदेव का श्रृंगार परम्परागत ढंग से किया गया। इसके बाद पूजन के साथ आरती करके प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन रामजानकी मठ गूलर घाट पर स्थित शनिदेव मन्दिर में फलाहारी महराज की देख-रेख में हुआ। इस मौके पर फलाहारी महाराज ने उपस्थित लोगों को बताया कि सुरेन्द्र श्रीमाली नामक व्यक्ति की पुत्री सदैव बीमार रहती थी। शनिदेव की प्रतिमा के स्थापना के समय ही परिवार ने मनौती मांगी थी जो भगवान शनिदेव के आशीर्वाद से पूर्ण भी हुआ। इतना ही नहीं, उसका विवाह कम्प्यूटर इंजीनियर धीरज श्रीमाली निवासी रामनगर बालागंज लखनऊ से भी हुआ। इसी उपलक्ष्य में सुरेन्द्र श्रीमाली सपरिवार श्री शनिदेव का भव्य श्रृंगारोपरांत आरती व पूजन करके प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

news 7789008319817179084

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item