हिन्दू युवा वाहिनी के पुनर्गठन पर हुआ चर्चा
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_471.html
जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी सुजानगंज ब्लाक इकाई के पुनर्गठन को लेकर
गौरी शंकर मन्दिर सुजानगंज व मुंगराबादशाहपुर नगर इकाई के पुनर्गठन को लेकर
काली माता मन्दिर पे बैठक आयोजित किया गया जिलाध्यक्ष डाक्टर अनिल दूबे ने
संगठन के महत्व व उद्देश्यो से लोगो को अवगत कराया जिला संयोजक प्रिन्स
सिंह ने लोगो को संगठन मजबूत करने के बारे मे बताया। महामंत्री साई सिंह ने
लोगो को संगठन के कार्य करने के तौर तरीके से लोगो को अवगत कराया। इस मौके
पर जिला सहप्रभारी विपिन दूबे, जिला मंत्री कुलदीप सिंह (लकी), विशाल सिंह
(विकाश) ,धीरज गुप्ता, सत्यम सिंह, राम सिंह, राहुल सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता
मौजूद रहे