मतगणना सीसी कैमरे की निगरानी में होगा

 जौनपुर।  लोकसभा चुनाव की तारीख 12 मई निर्धारित होते ही प्रशासनिक महकमा चुनावी तैयारियों में लग गया है। शीतला चौकियां स्थित नई सब्जीमंडी स्थित मतगणना स्थल का गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी ने निरीक्षण किया। मतगणना सीसी कैमरे की निगरानी में होगा। इस दौरान मतगणना के दिन बैरीकेडिग के साथ फूलप्रुफ सुरक्षा करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम, मंडी परिसर के क्षेत्रफल, नीलामी चबूतरा, दुकानों आदि को देखते हुए आरईएस विभाग के इंजीनियरों को बैरीकेडिग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मतगणना स्थल की नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई कराकर फिक्स बैरीकेडिग की जाए। बैरीकेडिग इस तरह हो कि स्ट्रांग रूम की तरफ कोई न आ पाए। प्रवेश व निकासी के लिए अलग से रास्ते बनाए जाए। बांस-बल्ली सिर की ऊंचाई तक लगे व एजेंट को आने-जाने के लिए रास्ते बनाए जाए। उन्हो़ंने कहा कि गर्मी का सीजन होने के कारण जनता के लिए छांव की व्यवस्था भी सुनिश्चत की जाए। सुरक्षा के लिए मंडी परिसर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। चुनाव में प्रयोग होने वाले वीवीपैट मशीन को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए कि वह मिक्स ना होने पाए। आरईएस के इंजीनियर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मतगणना स्थल की बैरीकेडिग व सुरक्षा के लिए तैयार फ़ाइल फाउंडेशन को दिखाया। व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

Related

news 1450518453217988996

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item