वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडों को उतरवाया गया
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_252.html
जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को नगर में
जबरदस्त चेकिग की गई। यह अभियान अंबेडकर तिराहा, जेल तिराहा, जेसीज चौराहा,
सिपाह, ओलन्दगंज प्रमुख तिराहे व चौराहे पर चला। इस दौरान उड़नदस्ते द्वारा
आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया। इसमें मुख्य रूप से वाहनों से
राजनीतिक दलों के झंडों को उतरवाया गया। नगर में ड्रम लगाकर रास्तों को
सकरा किया गया। इसके बाद प्रत्येक वाहनों को रोककर संदिग्ध की तलाश की गई।
इस दौरान काली फिल्म उतारी गई तो वाहनों के डिग्गी की तलाश हुई। मानक पूर्ण
न होने पर चालान काटकर कार्रवाई की गई। वहीं सुरेरी में पुलिस टीम द्वारा
15 वाहनों का चालान किया गया तो पार्टी के झंडे व काली फिल्म उतारी गई।