ट्रेन से कटकर महिला ने दी जान
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_363.html
जौनपुर। डोभी रेलवे स्टेशन के समीप गोनौली क्रासिग के पास
पारिवारिक कलह से आजिज अधेड़ महिला ने गुरुवार की सुबह ट्रेन से कटकर
आत्महत्या कर ली। सूत्र बताते हैं कि पारिवारिक कलह से आजिज आकर महिला ने
यह आत्मघाती कदम उठाया।
ब्राह्मणपुर गांव की गीता देवी पत्नी दुर्गा राजभर पारिवारिक कलह से परेशान थी। साथ ही दो पुत्रियों की शादी को लेकर आए दिन पति से किचकिच होती थी। इसी से क्षुब्ध होकर वह गोनौली रेलवे क्रासिग के पास पहुंची और औड़िहार से जौनपुर जा रही डीएमयू ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्राह्मणपुर गांव की गीता देवी पत्नी दुर्गा राजभर पारिवारिक कलह से परेशान थी। साथ ही दो पुत्रियों की शादी को लेकर आए दिन पति से किचकिच होती थी। इसी से क्षुब्ध होकर वह गोनौली रेलवे क्रासिग के पास पहुंची और औड़िहार से जौनपुर जा रही डीएमयू ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।