छुट्टा पशुओं से निजात दिलाये सरकार
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_807.html
जौनपुर। बरसठी ब्लाक परिसर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं
ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में धरना
दिया। धरनासभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने छुट्टा पशुओं से निजात
दिलाने और सस्ते दर पर बीज उपलब्ध कराने की मांग की। अंत में कार्यकर्ताओं
ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र खण्ड विकास अधिकारी को
सौंपा।
धरना को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण आज किसान व मजदूर तबके को भारी हानि हो रही है। किसान सबसे ज्यादा बेसहारा पशुओं से परेशान हैं। यह पशु किसानों के मेहनत से की गई खेती को चौपट कर रहे हैं। किसान व उसके परिवार के पूरे वर्ष का निवाला छिन रहा है।
सात सूत्रीय प्रमुख मांगों में किसानों को राजकीय कृषि भंडार से सस्ते दामों पर मूंग, उर्द, मक्का की बीज उपलब्ध निगोह बाजार में सब्जी मंडी खुलवाई जाए, जिससे किसानों को आय हो। बरसठी ब्लाक के परियत, बघनरी, खंडवा, लखरांव, राजापुर के बने शौचालयों की जांच, लोकसभा चुनाव में किसानों पर फर्जी मुकदमें न लगाए जाएं। ब्लाक के सभी आवासों की जांच ब्लाक पर पंचायत भवन का निर्माण स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में बिना सुविधा शुल्क के प्रसव कराया जाए। पंचायत में सीताराम, मेवालाल, महेश गौतम, छोटे लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरना को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण आज किसान व मजदूर तबके को भारी हानि हो रही है। किसान सबसे ज्यादा बेसहारा पशुओं से परेशान हैं। यह पशु किसानों के मेहनत से की गई खेती को चौपट कर रहे हैं। किसान व उसके परिवार के पूरे वर्ष का निवाला छिन रहा है।
सात सूत्रीय प्रमुख मांगों में किसानों को राजकीय कृषि भंडार से सस्ते दामों पर मूंग, उर्द, मक्का की बीज उपलब्ध निगोह बाजार में सब्जी मंडी खुलवाई जाए, जिससे किसानों को आय हो। बरसठी ब्लाक के परियत, बघनरी, खंडवा, लखरांव, राजापुर के बने शौचालयों की जांच, लोकसभा चुनाव में किसानों पर फर्जी मुकदमें न लगाए जाएं। ब्लाक के सभी आवासों की जांच ब्लाक पर पंचायत भवन का निर्माण स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में बिना सुविधा शुल्क के प्रसव कराया जाए। पंचायत में सीताराम, मेवालाल, महेश गौतम, छोटे लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।