खुटहन काण्ड में घायल एक युवक की मौत

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर (डिहिया) बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े सराफा प्रतिष्ठान में हुई लूट की घटना बाद भागते समय बदमाशों की गोलीबारी में घायल दो लोगों में एक आटो रिक्शा चालक की मौत हो गई। उपचार के दौरान गुरुवार को उसने वाराणसी में दम तोड़ दिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश दूसरे दिन भी गिरफ्त से दूर हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उक्त बाजार स्थित अग्रहरि आभूषण केंद्र पर बुधवार को करीब सवा चार बजे दो बाइकों से पहुंचे पांच नकाबपोश बदमाशों ने प्रतिष्ठान के मालिक श्याम कुमार अग्रहरि को तमंचे की बट से कनपटी पर प्रहार कर घायल कर दिया। दुकान पर मौजूद दो-तीन ग्राहक जान बचाकर बाहर भागे। बदमाशों ने तिजोरी से नकदी व लगभग पचास लाख का आभूषण लूट लिए। साहस दिखाते हुए आस-पास के कुछ दुकानदार बदमाशों को लक्ष्य कर ईंट-पत्थर चलाने लगे। जवाब मे बदमाशों ने फायरिग शुरू कर दी। बाजार में दहशत फैल गई। भागते समय बदमाशों ने आटो चालक विपिन यादव (18) निवासी नसरुद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा व साइकिल सवार बरसातू गौतम को गोली मारकर घायल कर दिया। विपिन यादव ने गुरुवार को वाराणसी में दम तोड़ दिया। घटना के दूसरे दिन भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस ने इस घटना को चुनौती के तौर पर लिया है। वारदात के बाद से ही संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही आधा दर्जन गांवों में दबिश दी गई। जल्द ही लुटेरों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

news 8986601628370471392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item