तमन्चे के साथ बदमाश पकड़ा गया

 जौनपुर।  अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत  सुरेरी थाने की पुलिस ने एक ष्दर्जन भर मामलों में वांछित बदमाष को असलहे के साथ दबोचा है। पुलिस के अनुसार थानाध्यध्यक्ष सुरेरी माहेश्वरी दीन राजपूत  सहयोगियों के साथ मलेथू  तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर की सुचना पर  मलेथू नदी पुलिया के पास घेरेबन्दी किया  पुलिस वालो को देखकर वह पिछे मुडकर भागने लगा तो उसे पकड लिया गया । तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पैण्ट में   तमंचा 315 बोर तथा शर्ट के बाये तरफ जेब मे एक कारतूस  बरामद हुआ। डाक्टर मुसहर पुत्र शूद्दू मुसहर उर्फ नन्हू मुसहर निवासी ग्राम देहुआ थाना सुरेरी कासे धारा 3/25 शस्त्र  अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। 


गांजा और तमंचा के साथ दो बन्दी
जौनपुर। महराजगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के  बरहूपुर तिराहा के पास अभियुक्त शिवलाल उर्फ मगरु पुत्र सीताराम  निवासी बरहूपुर थाना महराजगंज  को एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार नेवढ़िया थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम भवानीगंज बाजार से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से 1.450 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ ।

पांच गोवंश के साथ एक पकड़ा गया              
 जौनपुर। केराकत कोतवाली  क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस ने गश्त के दौरान पराऊगंज चैराहे से गोकशी के लिए एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले जा रहे  5 गौ वंश को मुक्त करा कर पिकअप चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन संख्या यूपी 77 ज् 58 26 को जब्त कर लिया है। जबकि गौ तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए।  पराऊगंज चैकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह को  मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग गोकशी के लिए पिकअप वाहन में भर कर गौ वंश को ले जा रहे है। सहयोगियों के साथ पराऊगंज चैराहे पर घेराबंदी की जिसको देखकर  गौ तस्कर   चैराहे से कुछ दूर पहले गायों  समेत पिकअप वाहन छोड़ कर  फरार हो गए।   पुलिस ने वाहन से 3 गाय 2 बछड़ो  को मुक्त करा कर किसानों को सौंप दिया।   वाहन चालक अमन पुत्र महेंद्र कुमार बरुआ खुर्द पोस्ट तरी पाठकपुर बरुआ खुर्द कानपुर नगर को पशु क्रूरता अधिनियम व धारा गोवध निवारण एवं आर्म एक्ट के तहत वाहन चालक का चालान कर दिया।

Related

news 1195076392499052289

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item