दो ट्रक में भिड़न्त, एक घायल
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_817.html
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मडियाहू रोड स्थित बी एन मेमोरियल हाईस्कूल के सामने दो ट्रक आपस में टकरा गये । घटना में एक ट्रक पलटा दूसरा मकान में टक्कर देते हुए अन्दर घुस गया। ट्रक के मकान में घुसने के बाद लोग बाल बाल बचे । मडियाहू की तरफ से आ रहे दोनों ट्रक जैसे ही उक्त स्थान के पास पहुंचे थे तभी आगे वाले ने ब्रेक लिया । जब तक पीछे का ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए दाहिने तरफ रोड़ किनारे पेड़ से टकराकर पेड़ को गिराते हुए गड्ढ़े में पलट गया। जबकि दूसरी ट्रक अनियंत्रित होकर सुरेश यादव के मकान में टक्कर मारते हुए अन्दर घुस गया। जिससे मकान का पिलर व बारजा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर बाल बाल बच गया। जबकि दूसरी ट्रक जो रांची से मटर लाद कर बदलापुर जा रही थी ,उसमें सवार 40 वर्षीय रामआशीष मौर्य निवासी ग्राम छतौरा थाना शाहगंज घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य मछलीशहर पहुचाया, जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।