श्री सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया झाड़ू
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_526.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह एक धार्मिक संस्था के साथ
साथ एक सामाजिक संस्था भी है,अघोरेश्वर महाप्रभू ने संस्था के स्थापना के
समय ही मानव के हितार्थ 19सूत्रीय कार्यक्रम भी शुरु किए,जैसे की गर्मी में
राहगीरों के लिये प्याऊ की व्यवस्था,अन्धे लोंगो के लिए घुघुरु युक्त लाठी
की व्वस्था,दुरस्थ स्थानों में निःशुल्क चिकित्सिय व्य्वस्था करना,दहेज
रहित विवाह की व्यवस्था करना,निर्धन बच्चों को पढाई की व्यवस्था करना उसी
के तहत शाखा मंत्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में श्री सर्वेश्वरी समूह
शाखा जोनपुर के सदस्यों ने प्रतिवर्ष नवरात्र के आरम्भ के पूर्व मन्दिर
मस्जिद गुरुद्वारा में आज 50फूल झाड़ू तथा 50सींक झाड़ू का नगर में वितरित
किया गया ।
उक्त अवसर पर ओमप्रकाश सिंह(व्यवस्थापक),समरजीत सिंह, रामचन्द्र गुप्ता,राना प्रताप,अश्वनी कुमार सिंह,नवीन सिंह,विकास,शिवपुजन,अजित रावत,करन रावत ने झाड़ू वितरण में सहयोग किये
उक्त अवसर पर ओमप्रकाश सिंह(व्यवस्थापक),समरजीत सिंह, रामचन्द्र गुप्ता,राना प्रताप,अश्वनी कुमार सिंह,नवीन सिंह,विकास,शिवपुजन,अजित रावत,करन रावत ने झाड़ू वितरण में सहयोग किये