जेई अपहरण काण्ड का पुलिस ने किया रहस्यमयी पर्दाफास, बाप बेटे गिरफ्तार

पंकज सिंह यादव
जौनपुर। गुरूवार को दिनदहाड़े एसपी आवास के चंद कदम की दूरी पर हुई पीडब्लूडी के जेई अपहरण काण्ड का पुलिस ने आज रहस्मय तरीके से खुलासा कर दिया है। पुलिस इस मामले के आरोपी बाप बेटे को उस समय पकड़ना दर्शा रही है जब ये लोग रोडवेज बस से कही भागने के फिराक में थे। एसपी आशीष तिवारी के अनुसार यह अपहरण पैसे के लेन देन के कारण हुई थी। इस काण्ड में शामिल सभी अभियक्तो पर एनएसए के तहत भी कार्यवाही किया जायेगा।
मालूम हो कि गुरूवार को लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड में जूनियर इंजीनियर पद तैनात पंकज सिंह यादव का अज्ञात बदमाशो ने अपहरण एसपी आवास की चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी आवास से करके भाग निकले थे। यह खबर मिलते ही पुलिस महकमें के हाथ पांव फूल गये और पूरे नगर में सनसनी फैल गयी थी। आज पुलिस लाइन के मनोरंज कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी आशीष तिवारी ने इस अपहरण काण्ड का खुलासा कर दिया। एसपी ने बताया कि इस घटना के पीछे अपहरणकर्ताओ ने बताया कि राहुल कांस्ट्रशन नाम का फर्म ब्लैक लिस्टेड हो गया था। उसे बहाल कराने के लिए जेई ने 20 लाख रूपये लिया था इसी बात को लेकर हम लोगो यह कदम उठाया। पुलिस इस मामले में रोडवेज से राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र सत्यनारायण निवासी गाजीपुर और अभिषेक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव गाजीपुर को गिरफ्तार करके धारा- 147/504 /506/ 353/332/452/342/364/ 120बी भादवि के तहत जेल भेज दिया है।
हलांकि सूत्रो की माने तो अपहरणकर्ताओ को पुलिस ने घटना के दो घंटे के भीतर ही मल्हनी रोड से गिरफ्तार करके जेई को सकुशल छुड़ा लिया था। हैरत की बात है कि आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसकांफे्रस में पत्रकारो को आधी अधूरी जानकारी दी गयी साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों गाड़ी बरामद नही दिखाया गया और जेई को भी सामने नही लाया गया।
जे ई द्वारा पैसा लेने पर उसके खिलाफ कार्यवाही के बारे में सवाल किया गया तो सीओ सिटी ने कहा इसकी जाँच चल रही है अगर जेई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।

Related

news 3590093788964920975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item