दुर्घटनाओं में मासूम छात्र और अधेड़ बाइक सवार की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_785.html
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में मासूम छात्र और
अधेड़ बाइक सवार की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महराजगंज थाना क्षेत्र के मितांवा का शिवम (8) पुत्र सुरेंद्र गौतम अपने बड़े भाई प्रदीप व बहन अर्चना के साथ शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। गांव में ही सड़क पार करते समय जौनपुर की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो शिवम को रौंदती हुई भाग गई। प्रत्यक्षदर्शी अध्यापकों एवं ग्रामीणों ने बाइक से पीछा किया लेकिन पकड़ने में नाकाम रहे। शिवम कक्षा एक का छात्र था। मृत छात्र की मां गीता देवी व परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
बरसठी थाना क्षेत्र के हरद्वारी गांव निवासी बृजेश यादव (45) शुक्रवार की रात नौ बजे बुलेट बाइक से मियांचक बाजार आए थे। लौटते समय चंद्रभानपुर गांव के पास बाइक सहित गिर जाने से मरणासन्न हो गए। परिजन अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर, थानागद्दी-केराकत मार्ग पर केराकत कोतवाली क्षेत्र के बांसबारी गांव के पास मोपेड सवार को बचाने में गिट्टी से लदा ट्रक सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे से घबराए ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।
महराजगंज थाना क्षेत्र के मितांवा का शिवम (8) पुत्र सुरेंद्र गौतम अपने बड़े भाई प्रदीप व बहन अर्चना के साथ शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। गांव में ही सड़क पार करते समय जौनपुर की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो शिवम को रौंदती हुई भाग गई। प्रत्यक्षदर्शी अध्यापकों एवं ग्रामीणों ने बाइक से पीछा किया लेकिन पकड़ने में नाकाम रहे। शिवम कक्षा एक का छात्र था। मृत छात्र की मां गीता देवी व परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
बरसठी थाना क्षेत्र के हरद्वारी गांव निवासी बृजेश यादव (45) शुक्रवार की रात नौ बजे बुलेट बाइक से मियांचक बाजार आए थे। लौटते समय चंद्रभानपुर गांव के पास बाइक सहित गिर जाने से मरणासन्न हो गए। परिजन अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर, थानागद्दी-केराकत मार्ग पर केराकत कोतवाली क्षेत्र के बांसबारी गांव के पास मोपेड सवार को बचाने में गिट्टी से लदा ट्रक सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे से घबराए ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।