अपोलो सर्कस में उमड़ी भीड़

मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय नगर के मीरपुर तिराहा पर अपोलो सर्कस देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ रही है।सर्कस में पाँच दर्जन से अधिक कलाकारों द्वारा दो दर्जन से अधिक कलाओ को दिखा कर लोगो का दिल जीत रहे है।बताये है कि 75 वर्षो से समय से पूरे देश मे अपना अलग जलवा विखरने वाला अपोलो सर्कस इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।सर्कस में प्रतिदिन तीन शो चलाया जा रहा है और जिसे देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है।सर्कस में 74 कलाकार पुरुष एंव महिला अपने हुनर का पदर्शन कर लोगो का दिल जीतते हुए चार चाँद लगा रहे है।इस दौरान एक युवती द्वारा लगभग पचास फीट ऊपर जिस प्रकार अपनी कलाओ का पदर्शन कर लोगो जीत रही है वह अपने मे एक अनोखा ही है।युवक द्वारा तलवार को पूरे गले मे उतारना,बौनों द्वारा दिखाए जा रहे मस्ती,मौत का कुआँ आदि महत्वपूर्ण हुनर लोगो को खूब भा रहा है।इस दौरान सर्कस के मैनेजर अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि अपोलो सर्कस सभी कलाकारों द्वारा जो हुनर का पदर्शन किया जा रहा उसे देखकर लोगो ने हर जगह सम्मान दिया है।शारुख का के फ़िल्म की चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी फ़िल्म में अपोलो सर्कस दिखाया था।इस दौरान हरीश मौर्य सहित तमाम लोगो ने बखूबी सहभागिता निभा रहे है।

Related

news 3316266877058534833

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item