फिर उठी जौनपुर सीट को सपा के खाते में लाने की मांग, अखिलेश मौन
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_792.html
समाजवादी पार्टी ने आज प्रदेश की राजधानी मुख्यालय पर पार्टी के नेताओ,पदाधिकारियों और बरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी थी। इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी से गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी जीत दिलाने के लिए कहा। मौका देखकर जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ने वाले आधा दर्जन से अधिक नेताओ ने अपने अपने साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओ को लेकर लखनऊ गये हुए थे। बैठक में कार्यकर्ताओ ने जौनपुर सीट पर सपा प्रत्याशी को उतारने की मांग किया। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओ की बात तो सुना लेकिन अपनी जुबां नही खोली। पूर्व मुख्यमंत्री की चुप्पी ने एक बार फिर दावेदारो को मायूस कर दिया।