फिर उठी जौनपुर सीट को सपा के खाते में लाने की मांग, अखिलेश मौन

 जौनपुर। सपा-बसपा गठबंधन में जिले की दोनो सीट बसपा के खाते में चली गयी है। ऐसे में जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ने वालों के सपा नेताओ के मंशा पर पानी फिर गया। आज एक बार फिर दावेदारो ने अपने समर्थको के साथ लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर जौनपुर सीट को पार्टी के खाते में लाकर साईकिल वाले चुनाव निशान के तहत चुनाव लड़ाने का अनुरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से किया। नेताओ और कार्यकर्ताओं की आवाज सुनने के बाद भी अखिलेश ने कोई टिप्पणी नही किया। पार्टी सूत्रो की माने तो इस सीट पर 99 फीसदी बसपा का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा।
समाजवादी पार्टी ने आज प्रदेश की राजधानी मुख्यालय पर पार्टी के नेताओ,पदाधिकारियों और बरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी थी। इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी से गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी जीत दिलाने के लिए कहा। मौका देखकर जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ने वाले आधा दर्जन से अधिक नेताओ ने अपने अपने साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओ को लेकर लखनऊ गये हुए थे। बैठक में कार्यकर्ताओ ने जौनपुर सीट पर सपा प्रत्याशी को उतारने की मांग किया। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओ की बात तो सुना लेकिन अपनी जुबां नही खोली। पूर्व मुख्यमंत्री की चुप्पी ने एक बार फिर दावेदारो को मायूस कर दिया। 

Related

news 6812194751920308353

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item