दलित, शोषित, वंचित व पिछड़े समाज के मसीहा थे कांशीरामः शरतेन्दु
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_549.html
जौनपुर।
जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर गांव में बसपा सामाजिक भाईचारा के जिला संयोजक
शरतेन्दु विकास पाल के आवास पर बामसेफ, डीएस-4 व बहुजन समाज पार्टी के
संस्थापक कांशीराम का 85वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर बसपा नेता
शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि कांशीराम ने दलित, शोषित, वंछित व पिछड़े समाज
के उत्थान के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। दलितों व पिछड़ों को जो
राजनीतिक चेतना जागृत हुआ, यह कांशीराम की देन है। ऐसे महापुरूष धरती पर
विरले ही जन्म लेते हैं। इस अवसर पर अमन पाल, रितिक पाल, सुयश पाल, विशाल
पाल, विमला देवी, यजुवेन्द्र प्रकाश, अभिषेक, आनन्द, गौरव दयाल, मनीष पाल
सहित तमाम उपस्थित रहे।