होली को लेकर थानाध्यक्ष बक्शा ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_894.html
जौनपुर।
बक्शा क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों के साथ थानाध्यक्ष अरविन्द यादव ने
थाना परिसर में बैठक किया। इस मौके पर उन्होंने होली को लेकर गम्भीरता
दिखायी। साथ ही कहा कि किसी प्रकार का विवाद हो तो सबसे पहले खबर मुझे दें।
होली के दिन हमारी पुलिस टीम हर जगह तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर
यातायात व्यवस्था को लेकर परेशानी नहीं होगी। गाड़ी चलाते समय 3 आदमी मिलने,
बिना प्लेट नम्बर के वाहन ले चलने, मुंह ढंक करके चलाने पर कड़ी कार्यवाही
की जायेगी। आचार संहिता लागू होने से जिम्मेदारी बढ़ गयी है। किसी आदमी के
पास 50 हजार से ज्यादा रूपये मिलेंगे और उसका जवाब न देने पर वे रूपये
सरकारी खजाने में जमा हो जायेंगे। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।