विहिप एवं बजरंग दल ने सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_806.html
जौनपुर।
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सेवा सप्ताह के
तहत मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में सफाई करके श्रमदान
किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री दीपक शुक्ल व विशम्भर दुबे
के संयुक्त नेतृत्व में शुरू सफाई कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र तरहटी, किल्हापुर, हेमापुर के परिसर में साफ-सफाई किया गया। इस
दौरान व्याप्त गंदगियों को साफ करके अपने आस-पास स्वच्छता का वातावरण रखने
हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री वैभव,
प्रखण्ड अध्यक्ष अमित दुबे, राजेश जी, अजय जी, बाला जी, आशीष जी सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे।