इस्लाम धर्म के नाम पे इंसानो को बांटने की जगह जोड़ने विश्वास रखता है | एस एम् मासूम
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_878.html

यह नौचंदी हमजापुर की बहुत पुरानी है और दिन भर इसमें दुआओं ज़ियारत और मजलिसों का सिलसिला चलता रहता है | ज़ाकिर ऐ अहलेबैत एस एम् मासूम ने बताया की इस्लाम धर्म के नाम पे इंसानो को बांटने की जगह जोड़ने विश्वास रखता है | मौलाना बाक़िर मेहदी ने लोगों को बताया की धन की लालच ऐसी प्यास है जो कभी नहीं बुझती जैसे की खरे पानी को पीने से प्यास नहीं बुझती |
मजलिसों के बाद शाम को अब्बास अलमदार का अलम बरमाद और सभी लोगों ने कर्बला में हज़रत अब्बास की शहादत को याद किया |