इस्लाम धर्म के नाम पे इंसानो को बांटने की जगह जोड़ने विश्वास रखता है | एस एम् मासूम

आज हमजापुर जौनपुर में माह ऐ रजब की मशहूर नौचंदी थी जिसमे आस पास के गाँव के सभी धर्म के लोगों ने शिरकत की और सात ज़किरीन की मजलिसों को सिलसिलेवार लोगों ने सुना उसके बाद अलम मुबारक बरामद हुआ |

यह नौचंदी हमजापुर की बहुत पुरानी है और दिन भर इसमें दुआओं ज़ियारत और मजलिसों का सिलसिला चलता रहता है | ज़ाकिर ऐ अहलेबैत एस एम् मासूम ने बताया की इस्लाम धर्म के नाम पे इंसानो को बांटने की जगह जोड़ने  विश्वास रखता है | मौलाना बाक़िर मेहदी ने लोगों को बताया की धन की लालच ऐसी प्यास है जो कभी नहीं बुझती जैसे की खरे पानी को पीने से प्यास नहीं बुझती |

मजलिसों के बाद शाम को अब्बास अलमदार का अलम बरमाद और सभी लोगों ने कर्बला में हज़रत अब्बास की शहादत को याद किया | 

Related

religion 4907426936157070368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item