नायब तहसीलदार ने सिलेण्डर ब्लास्ट के घायल को दिया 50 हजार रूपये का चेक
https://www.shirazehind.com/2019/04/50.html
जौनपुर।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास गत
दिवस आक्सीजन गैस सिलेण्डर फटने से हुये दुर्घटना के घायलों को सहयोग राशि
प्रदान की गयी। घटनास्थल पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा था कि
घायलों को 50 हजार रूपये का सहयोग राशि दिया जायेगा। घटना के तीसरे दिन
जफराबाद थाना क्षेत्र के सादात मसौड़ा कजगांव निवासी महताब आलम पुत्र
मोहम्मद हनीफ को सरकारी राशि प्रदान की गयी। सदर तहसील के नायब तहसीलदार
मान्धाता प्रताप सिंह ने महताब के घर पहुंचकर उनकी मौजूदगी में पत्नी को 50
हजार रूपये का चेक दिया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।