विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेंगे ये बच्चेः सुजीत जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post.html
जौनपुर।
प्राथमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर प्रथम पर सोमवार को विदाई समारोह का
आयोजन किया गया। इस मौके पर इस वर्ष कक्षा 5 उत्तीर्ण किये बच्चों को विदाई
दी गयी। क्षेत्रीय ग्राम प्रधान सुजीत जायसवाल ने बच्चों को मूल अंक पत्र
(परीक्षाफल) के साथ उपहार भेंट करके विदाई दिया। साथ ही कहा कि यही बच्चे
हमारे देश के कल के भविष्य हैं। ये बच्चे जहां जायं, इस विद्यालय के साथ
परिवार का नाम रोशन अवश्य करेंगे। इस अवसर पर शिक्षक रामकुमार, राम अधार,
विकास, संजय, अनिल, मनोज, आशा, अंकिता, अश्विनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।