अंक पत्र के साथ मेधावियों को किया गया पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_1.html
जौनपुर।
नगर के बोदकरपुर में स्थित इण्टेलेक्चुअल गर्ल्स हाईस्कूल व मदरसा दारूल
इरफान के परिसर में दो दिवसीय अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का समापन हो गया।
इस दौरान होनहार व क्लास में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले
बच्चों को अंक पत्र, प्रमाण पत्र के साथ ईनाम भी दिया गया। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि अमित सिंह असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स विभाग रहे। इस मौके पर
उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को पढ़ाई पर जोर देने की बात कही। इस
अवसर पर वसीउल्लाह अंसारी, मुर्तजा मदनी, सफीउज्जमा, सुमन लता, शाहीन आरा,
हाजरा, आनन्द तिवारी, अब्दुल्लाह, समीउल्लाह, अताउल्लाह सल्फी, समशाद,
नुरूल हुदा, सफीउल्ला अंसारी, सिबगतुल्लाह, आरिफ अंसारी, सरफराज, तारिक,
शमशेर, गुलशेर सति तमाम लोग उपस्थित रहे।