69 शीशी अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/69.html
जौनपुर।
आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों,
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान
के तहत सरपतहां पुलिस ने 69 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 3 लोगों को
गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शिवराम बिन्द के पास से 25 शीशी, विनोद
बिन्द निवासीगण पलिया थाना सरपतहां के पास से 23 शीशी व सोहन बिन्द निवासी
ईशापुर थाना सरपतहां के पास से 21 शीशी शराब बरामद हुआ है।