पांच एकड़ फसल जलकर खाक


जौनपुर।  रविवार दोपहर अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से बड़े पैमाने पर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। केराकत के सेनापुर गांव में रविवार की सुबह दस बजे शार्ट सर्किट से लगी आग से पांच एकड़ फसल जलकर राख हो गई। बरसठी गोठांव व झिगुरिया गांव में दोपहर के वक्त गेहूं के खेत में आग लग जाने से दस एकड़ फसल राख हो गई । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। फायर के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अमलधारी सिंह समेत अन्य किसानों की फसलें बबार्द हो गईं। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलहटा गांव में रविवार विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से ढ़ाई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। भीषण आग से दर्जनों पेड़ भी झुलस गए। सिकरारा थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में शनिवार को आग से दो सौ बोझ गेहूं जलाकर राख हो गया। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। महराजगंज थाना क्षेत्र के बरचौली गांव में शनिवार की शाम हाई वोल्टेज बिजली के तारों से निकली चिगारी से पांच बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। उधर, सिकरारा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में रंजिशन गेहूं की पराली में आग लगाने का आरोप राजबहादुर सिंह ने लगाया।

Related

news 1902679636669059956

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item