पुरानी रंजिश मारपीट , 21 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/04/21_28.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के कलिजरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर
हुई मारपीट में छह नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बक्शा थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव की संगीता सिंह पत्नी श्रीनिवास सिंह ने
थाने में तहरीर दी कि कलिजरा गांव में उनकी आराजी की भूमि पर मकान का
निर्माण कार्य हो रहा है। रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर जमीन पर कब्जा
करने की नीयत से खैरपारा गांव निवासी सुरेंद्र यादव, अरुण और उनके परिजन
सहित अन्य पंद्रह अज्ञात निर्माणाधीन मकान में घुसकर तोड़फोड़ किए। एतराज किए
जाने पर उनके पति श्रीनिवास को मार पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान उसकी
सोने की चेन व एक कान की बाली गायब हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही
है।