आगरा एक्सप्रेस वे पर गई जौनपुर के और युवक की जान

जौनपुर।  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को हुई दुर्घटना में खुटहन थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी अनूप मिश्र (40) की मौत से पूरा परिवार सदमे की हालत में है। गंभीर रूप से घायल उनकी बहन और भांजी जीवन-मृत्यु के बीच झूल रही हैं। अनूप की मौत से वृद्ध माता-पिता का सहारा छिन गया तो पत्नी की मांग उजड़ गई। दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए।
खुटहन थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी रिटायर्ड अध्यापक रामजी मिश्र के पुत्र अनूप मिश्र एडोलपा मेडिकल कंपनी लखनऊ में निदेशक थे। वह और उनकी बहन सरिता त्रिपाठी पत्नी सतीश त्रिपाठी मूल निवासी कैथौली, बेल्थरा सुल्तानपुर अपने-अपने परिवार के साथ आर्यनगर कालोनी, लखनऊ में रहते थे। शुक्रवार को अनूप मिश्र जीजा सतीश, बहन सरिता और भांजी ख्याति (13) के साथ कार से आगरा जा रहे थे। करहल के पास अगला टायर फटने से कार रेलिग तोड़ती हुई सड़क किनारे गहरे खड्ड में गिर गई। सभी को सैफई मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां अनूप की मौत हो गई। सरिता व ख्याति मेदांता हास्पिटल गुरुग्राम में जीवन-मृत्यु के बीच झूल रही हैं। यह मनहूस खबर आते ही परिवार पर वज्रपात सा हो गया। वृद्ध माता-पिता और पत्नी प्रतिमा मिश्र की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अनूप मिश्र के मासूम बच्चों गौरव (11) व सौरभ (8) का करुण क्रंदन हर किसी का कलेजा चाक कर रहा है। संवेदना जताने के लिए घर आने वाले नात-रिश्तेदार भी रो-होकर बेहाल हैं।

Related

news 2356886944890043673

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item