चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_144.html
जौनपुर। सुजानगंज थाने की पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार पाठक अपने सहयोगियों के साथ बरईपार तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति मोटरसायकिल चोरी की लेकर सुजानगंज की तरफ से लेकर आ रहा है। कुछ समय बाद वह व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया कि तो उसे दबोच लिया गया। जितेन्द्र कुमार पुत्र बब्बन कुमार ग्राम पूरा कोदई (फरीदाबाद) थाना सुजानगंज से मोटरसायकिल का कागजात मांगा गया तो उसने बताया कि गाडी चोरी की है। जो मेरे जीजा विन्ध्यवासनी निवासी ग्राम खुज्जीडीह थाना सुजानगंज ने दिया था , उसने बताया कि मेरे जीजा ने एक और अपाचे गाडी चोरी की मुझे दिये है जो मैने अपनी दुकान के पीछे बेचने के लिए खड़ा किये है। इसके पास कब्जे से बरामद मोटर सायकिल हीरो होन्डा स्प्लेन्डर प्लस मोटर सायकिल बिना नम्बर की थी। जितेन्द्र कुमार को हिरासत लिया गया।