चार जुआरी दबोचे गये

जौनपुर। सुजानगंज थाने की पुलिस ने चार जुआरियों को  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 5910 रुपया मालफड़ तथा 810 रुपया नगद बरामद। पुलिस  के अनुसार थाने के  उपनिरीक्षक राजित राम यादव एवं हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव के साथ क्षेत्र में थे कि मुखबिर  से सूचना मिली कि गांव गोपालपुर से पहले तालाब के किनारे सार्वजनिक रास्ते के बगल में कुछ व्यक्ति बैठ कर खुले में  जुआ खेल रहे हैं पुलिस न  एक बारगी दबिश देकर जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को पकड़ा गया लेकिन कुछ भागने में सफल रहे । पकड़े गए   सतीश कुमार यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी रयाँ थाना सुजानगंज , बसंत कुमार चौबे पुत्र स्वर्गीय हृदय नारायण चौबे निवासी गोपालपुर थाना सुजानगंज , रामअचल पटेल पुत्र श्री राम खिलाड़ी पटेल निवासी मोहरियाँव थाना सुजानगंज व विनय कुमार रजक पुत्र सजन लाल ग्राम मया थाना सुजानगंज को  धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत हिरासत ले लिया गया।

Related

news 5539398368181267558

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item