तीन वर्षीय मां शीतला का परिक्रमा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_170.html
जौनपुर।
शीतला चैकियां धाम में पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज के तत्वाधान में
लगाता तीन वर्षो से ढाई किलो मीटर पद परिक्रमा प्रातः साढ़े चार बजे शुरू
होता है लगभग एक घण्टा रोजाना चलता है। 27 अप्रैल को तीन साल पूर्ण होने पर
सैकड़ो की संख्या में भोर में चौकियां धाम पहुंचकर मां शीतला की जयकारा के
साथ पद परिक्रमा शुरू हुआ। अलीखानपुर, बड़ागर चौराहा सोनकर बस्ती से लोग
नाचते गाते बाजा गाजा के साथ पुनः चौकियां धाम पहुचे। पंडित सीतारात शरण जी
महाराज ने कहा कि जो भी भक्त अपने कुलदेवी शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम का
पद परिक्रमा कम से कम ग्यारह बार करेगा उसके उपर मां का आर्शीवाद बना
रहेगा। उन्होंने कहा 2021 में इससे बड़ा परिक्रमा होगा व बड़े बड़े साधू संत
भी शामिल होगें। पैदल चल रहे परिक्रमा मार्ग में बड़े व छोटे बच्चे भी शामिल
रहे। जगह जगह लोगों फूलो की वर्षा कर भव्य स्वागत किये। इस मौके पर एक्टर
आशीष माली ने अपने नृत्य से लोगों आनन्दित कर दिया व शामिल हुये परिक्रमा
में खास मेहमान के रूप में पूर्व मंत्री संगीता यादव, बनारसी माली, शिव
मोदनवाल, मग्गू यादव, नानक यादव, मखंचू गुप्ता, सुरेन्द्र गिरी, रामचन्द्र,
विकास मोदनवाल, पूजा मोदनवाल, मनोज यादव, आशीष पाठक, छोटे यादव, लालमनि
माली, सीमा मिश्रा, प्रतिभा तिवारी, विभा तिवारी, राजमती त्रिपाठी, शुशीला
माली, प्रविण तिवारी, राधा रमण तिवारी आदि भक्तगण शामिल रहे।