मोहम्मद हसन कालेज के 80 प्रतिशत छात्र हुए पास
https://www.shirazehind.com/2019/04/80_27.html
जौनपुर। यूपी बोर्ड का इण्टर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आ गया है। परीक्षा परिणाम में मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के हाईस्कूल का 80 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता हासिल किया है। इण्टर के 70 प्रतिशत छात्रो ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में जान्हवी विन्द ने 82 प्रतिशत और अरीबा परवीन ने 77 फीसदी अंक प्राप्त किया। इण्टर में अभिषेक मौर्या ने 80 प्रतिशत तथा ऋषभ मौर्या ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कालेज का नाम रौशन किया।
छात्रो की सफलता से गदगद कालेज संरक्षक डा0 अब्दुल कादिर खान सराहना करते हुए पास होने सभी छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं दी साथ में कालेज के शिक्षको ने भी बधाईयां देते हुए और कड़ी मेहनत से छात्रो को पढ़ाने को कहा जिससे आगले वर्ष इस विधालय का छात्र पूरे प्रदेश में टाॅप करके कालेज और जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन कर सके। प्रधानाचार्य मो0 नासिर खां ने शिक्षको की सराहना करना की और कर्तब्य पालन की प्रशंसा की ।
वही नेहरू बालोद्यान कीे छात्रा गरिमा सिंह ने सर्वोच्च 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों में 135 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 35 छात्र सम्मान सहित (75 प्रतिशत से अधिक ) उत्तीर्ण हुए
उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्र- छात्राएं
1. गरिमा सिंह 82ः 6. देवान्श सिंह 78.8ः
2. काजल मौर्य 80.5ः 7. देवेश कुमार यादव 77.4ः
3. प्रियांशू यादव 80ः 8. शिवानी यादव 77.4ः
4. शुभम पाल 79.8ः 9. अभिषेक पाठक 77:
5. गौरव पटेल 78.8ः
हाईस्कूल परीक्षाफल-2019 हाईस्कूल परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा
नेहरू बालोद्यान के छात्र पियुष पाण्डेय ने सर्वोच्च 89 प्रतिशत अंक और वैभव पटेल ने भी 89 प्रतिशति अंक प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों में 150 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 89 छात्र सम्मान सहित (75 प्रतिशत से अधिक ) उत्तीर्ण हुए
उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्र- छात्राएं
1. पीयूष पाण्डेय 89ः 6. निधी यादव 86.33ः
2. वैभव पटेल 89ः 7. शिवम चैरसियाॅ 85ः
3. सचिन यादव 87.33ः 8. विभूती प्रकाश यादव 85ः
4. उज्जवल यादव 87.33: 9. शिवानी गुप्ता 84.5ः
5. आशुतोष भट्ट 86.33ः 10.शिखा मौर्या 84.5ः
छात्रो की सफलता से गदगद कालेज संरक्षक डा0 अब्दुल कादिर खान सराहना करते हुए पास होने सभी छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं दी साथ में कालेज के शिक्षको ने भी बधाईयां देते हुए और कड़ी मेहनत से छात्रो को पढ़ाने को कहा जिससे आगले वर्ष इस विधालय का छात्र पूरे प्रदेश में टाॅप करके कालेज और जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन कर सके। प्रधानाचार्य मो0 नासिर खां ने शिक्षको की सराहना करना की और कर्तब्य पालन की प्रशंसा की ।
वही नेहरू बालोद्यान कीे छात्रा गरिमा सिंह ने सर्वोच्च 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों में 135 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 35 छात्र सम्मान सहित (75 प्रतिशत से अधिक ) उत्तीर्ण हुए
उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्र- छात्राएं
1. गरिमा सिंह 82ः 6. देवान्श सिंह 78.8ः
2. काजल मौर्य 80.5ः 7. देवेश कुमार यादव 77.4ः
3. प्रियांशू यादव 80ः 8. शिवानी यादव 77.4ः
4. शुभम पाल 79.8ः 9. अभिषेक पाठक 77:
5. गौरव पटेल 78.8ः
हाईस्कूल परीक्षाफल-2019 हाईस्कूल परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा
नेहरू बालोद्यान के छात्र पियुष पाण्डेय ने सर्वोच्च 89 प्रतिशत अंक और वैभव पटेल ने भी 89 प्रतिशति अंक प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों में 150 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 89 छात्र सम्मान सहित (75 प्रतिशत से अधिक ) उत्तीर्ण हुए
उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्र- छात्राएं
1. पीयूष पाण्डेय 89ः 6. निधी यादव 86.33ः
2. वैभव पटेल 89ः 7. शिवम चैरसियाॅ 85ः
3. सचिन यादव 87.33ः 8. विभूती प्रकाश यादव 85ः
4. उज्जवल यादव 87.33: 9. शिवानी गुप्ता 84.5ः
5. आशुतोष भट्ट 86.33ः 10.शिखा मौर्या 84.5ः
उधर माता प्रसाद आदर्श इण्टर कॉलेज भभौरी सिकरारा के छात्रों ने यूपी बोर्ड में अपना दबदबा कायम रखा है।
हाइस्कूल टॉप 3
1, आकाश यादव 541/600 ,90-20%
2,अजेंद्र यादव 536/600 ,89.33 %
3,प्रगती मिश्रा 523/600, 87-17%
1, आकाश यादव 541/600 ,90-20%
2,अजेंद्र यादव 536/600 ,89.33 %
3,प्रगती मिश्रा 523/600, 87-17%
इण्टर टॉप 3
1, अंशिका यादव 398/500, 79'6%
2,अनामिका सिंह 395/500, 79%
3,स्वाति सिंह 392/500 ,78'4%
1, अंशिका यादव 398/500, 79'6%
2,अनामिका सिंह 395/500, 79%
3,स्वाति सिंह 392/500 ,78'4%