निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह के केन्द्रीय सहित दो कार्यालय खुले
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_540.html
जौनपुर।
जौनपुर सदर लोकसभा सीट के निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह का शनिवार को
केन्द्रीय सहित दो कार्यालय खुले। केन्द्रीय कार्यालय नगर के तारा टावर
पालिटेक्निक चौराहे पर खुला जबकि शाखा कार्यालय आलमगंज स्थित घनश्याम दास
बाड़ा में खुला। कार्यालयों का उद्घाटन स्वयं अशोक सिंह ने फीता काटकर किया।
इसके पहले उपस्थित लोगों ने श्री सिंह को माल्यार्पण किया जिसके बाद
उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन करते हुये कहा कि जौनपुर की जनता परिवर्तन
चाहती है। इस अवसर पर तमाम सामाजिक संस्थाओं के लोग, क्षेत्रीय नागरिक,
बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।