जनता झूठ व फरेब करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_851.html

इसी
क्रम में समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा श्याम सिंह यादव के समर्थन में
जनसम्पर्क किया गया। कोतवाली चौराहा से मखदूम शाह अढ़न, बारादुअरिया, पान
दरीबा, खालिसपुर तक जाकर सपाजनों ने सम्पर्क किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष
डा. मोहम्मद शमीम खान, महासचिव प्रदीप श्रीवास्तव, अरशद कुरैशी, मुकेश
यादव, संजीव यादव, रेयाज आलम, शकील मंसूरी, अबुशाद अहमद, संतोष, अफरोज
अहमद, सर्वेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।