7 लाख रूपये के अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/7_27.html
जौनपुर।
नेवढिया थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दो शराब तस्करों
को बोलेरो वाहन में रखी 150 पेटी शराब के साथ पकड़ लिया। 7200 शीशी 180 मिली
यह शराब बाम्बे व्हिस्की है जो अवैध है। इसकी कीमत 7 लाख रूपये बतायी जा
रही है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना पुलिस व
क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम क्षेत्र के भाऊपुर-जमालपुर मार्ग पर थाना
नेवढ़िया पर चेकिंग कर रही है। इस दौरान उपरोक्त शराब के साथ दो तस्करों को
पकड़ लिया गया। पकड़े गये लोगों में सर्वेश तिवारी व अनुज तिवारी निवासीगण
परगासपुर थाना भदोही जनपद भदोही हैं। महिन्द्रा बोलेरो पर लदे शराब के साथ
मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड बरामद हुये हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान
न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी वाली टीम में निरीक्षक राजीव सिंह स्वाट
प्रभारी, निरीक्षक अतुल नारायण सिंह प्रभारी सर्विलांस, वंश बहादुर सिंह
थानाध्यक्ष नेवढ़िया उपनिरीक्षक वरूणेन्द्र राय, संदीप सिंह, रंजन सिंह,
सुहेल अहमद, सहित क्राइम ब्रांच टीम के रामकृत यादव, अमित सिंह, अमित सोनी,
पवन सिंह, सुशील सिंह, तेज बहादुर सिंह, जयशील तिवारी, रिंकू सिंह शामिल
रहे।