ईद को लेकर शाही ईदगाह कमेटी ने तैयारी बैठक

जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव पर स्थित शाही ईदगाह में कमेटी की बैठक पूर्व विधायक अफजाल अहमद की देख-रेख में हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग ने किया। मो. अजीम द्वारा कलामे इलाही से शुरू हुई बैठक में सचिव मो. शोएब अच्छू खां ने रमजान व ईद पर चर्चा किया। साथ ही रमजान पर ईदगाह के अगल-बगल सफाई, रोशनी, सुरक्षा आदि को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। इसके अलावा कमेटी के अन्य कार्यों, बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने पर सहमती बनी। इस दौरान कमेटी के सदस्य मरहूम मौलाना राशिद नूर के आकस्मिक निधन पर दुआए मगफिरत की गयी। बैठक का संचालन डा. एए जाफरी ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट शमीम खान, तुफैल अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, परवेज सलमानी, रियाजुल खान, रशीद अहमद, अनवारूल हक, नेयाज ताहिर, शहनवाज, हुमायूं जफर, आकिल जौनपुरी, हाजी इमरान, हफीज शाह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6611401972495898192

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item