जनपद पुलिस ने आधा दर्जन वारण्टियों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_639.html
जौनपुर।
जनपद की कानून-व्यवस्था को बनाये रखने एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण
हेतु आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत 7
वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस विभाग से
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा पुलिस ने एससी/एसटी के वारण्टी अनिल कुमार,
जयराम व महेन्द्र निवासीगण बड़ौना फतेहगंज थाना बक्शा को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह पंवारा पुलिस ने धारा 289 भादंवि के वारण्टी मो. अशरफ अली निवासी
मौजा होलपुर, जफराबाद थाना पुलिस ने धारा 323, 504, 506 के वारण्टी पंकज
यादव निवासी जमैथा थाना जफराबाद, सरायख्वाजा पुलिस ने धारा 128 सीआरपीसी के
वारण्टी अखण्ड प्रताप सिंह निवासी कयार थाना सरायख्वाजा एवं
मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने धारा 289, 323, 337, 338 भादंवि के वारण्टी जगत
सिंह उर्फ गिरगेश कुमार निवासी बरगी कला थाना मुंगराबादशाहपुर को गिरफ्तार
कर चालान न्यायालय भेज दिया।