जलियावाला बाग नरसंहार की शताब्दी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम 28 को
https://www.shirazehind.com/2019/04/28_27.html
जौनपुर।
जलियावाला बाग नरसंहार के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हुत आत्माओं को समर्पित
श्रद्धांजलि के लिये ‘प्रणाम शहीदां नूं’ नामक कार्यक्रम का आयोजन
सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन 28 अप्रैल दिन रविवार को सायं 5 बजे से श्री
गुरू तेग बहादुर तपस्थली गुरूद्वारा रासमण्डल में होगा। राष्ट्रीय सिख संगत
जौनपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मिथिलेश नारायण राष्ट्रीय
चिंतक/विचारक केन्द्रीय संगठन सचिव गंगा समग्र हैं तथा अध्यक्षता नरेन्द्र
कौर भाटिया अवकाशप्राप्त उपनिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस करेंगी। इस आशय की
जानकारी कार्यक्रम संयोजक मनमोहन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी
है। वहीं सरदार जसविन्दर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी ने लोगों
से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।