मीडिया ने चुनाव को बनाया महापर्व
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_432.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को
मतदाता जागरूकता एवं मीडिया विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ
राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या के जनसंचार एवं पत्रकारिता
विभाग के शिक्षक डॉ विजयेंदु चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिया ने चुनाव को
आम आदमी का महापर्व बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है। चुनावी खबरों,
प्रत्याशियों, पार्टी की गतिविधियां एवं जनता का रुख जनमाध्यमों के
द्वारा समाज को पता चल रहा है। प्रत्याशियों के चयन एवं आम जनमानस के मत
निर्धारण में भी मीडिया की महती भूमिका है। चुनाव के समय आम आदमी की आवाज
और उसकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर मीडिया ने राजनीतिक पार्टियों के
एजेंडे में इन समस्याओं को शामिल कराया है।
जनसंचार विभाग के
अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने मायने क्या है यह
मीडिया से ही पता चलता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुधा
नकारात्मक खबरों का प्रसार होता है इस लिए हमें ऐसी ख़बरों का नीर क्षीर
विवेचन करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ
अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्दन सिंह समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।