इबादत की रात है शब -ए -बरआत :मौलाना वसीम

जौनपुर। इस्लामी महीने शबान के चौदवी तारिख की रात को शब ए बरआत के रूप में इस्लाम के मानने वाले लोग मनाते हैं । यह रात इबादत की रात है, इस रात को की गई इबादत की नेकी अल्लाह की तरफ से उसके बंदो को कई गुना ज्यादा नेकी के रूप में दी जाती है। शबे बरआत के दिन लोग सुबह से ही अपने घरों में साफ सफाई करने में जुट जाते हैं। मकबरा ,मजारों ,कब्रस्तानो को भी रंग रोगन करके सजाया और संवारा जाता है इस रोज घर की महिलाएं घर पर मीठा हलवा भी बनाती हैं। मुस्लिम बंधु लोग अपने खानदान व घरों के बुजुर्गों की कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं और मजार एवं मकबरो पर भी जा कर फातेहा और दरूद भेज कर उनके हक में अहसाले सवाब पहुंचाने का काम करते हैं । जौनपुर में भी बड़ि मस्जिद, अटाला मस्जिद, शेर मस्जिद किले की मस्जिद,लाल मस्जिद, और दूरदराज गांव और मोहल्लों की मस्जिदों में रात भर लोग नफिल की नमाज व तिलावते कलाम ए पाक में मशगुल रहे। इसी सिलसिले में लोगों ने हमजा चिश्ती व जफराबाद स्थित हाजी हरमेन की मजार पर जाकर भी फातेहा पढ़ी व वहाँ स्थित मस्जिद मे अल्लाह की इबादत की । लाल दरवाजा स्थित मदरसा हुसैनिया के मशहूर मौलाना वसीम शेरवानी ने बताया कि शबे बरात की रात खालिस इबादत की रात है ,इस रात को लोगों को चाहिए कि वह अपने गुनाहों का पश्चाताप करें और ज्यादा से ज्यादा इबादत करें क्योंकि इस रात को की गई इबादत की नेकी और रातों के बदौलत कई गुना अधिक मिलती है।

Related

news 7749368561945311212

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item