बचपन से ही बच्चों को योग की संस्कारशाला में संस्कारित किया जायः डा. यादव
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_668.html
जौनपुर।
शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के आज के इस दौर में छोटे-छोटे बच्चों के दिमागी
स्तर से कईयों गुना अधिक विद्यालयों के साथ अभिभावकों द्वारा भी उनसे
मानसिक कार्य कराया जा रहा है। इसके चलते बच्चों की बचपना आज खोती नजर आ
रही है, इसलिये ऐसा आवश्यक हो जाता है कि बच्चों को पठन-पाठन कार्य के साथ
कुछ ऐसी सहगामी गतिविधियों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित किया
जाय जो बच्चों को स्वस्थ व खुशहाल रखते हुये उनमें अन्तर्निहित शक्तियों का
निरन्तर विकास करता रहे। आज योगाभ्यास एक ऐसी विधा है जिसका नियमित अभ्यास
कराकर बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य उत्तम बनाया जा सकता है। उक्त
बातें केराकत स्थित एसपी इण्टरनेशनल स्कूल सर्की में बच्चों के लिये शुरू
योग प्रशिक्षण के दौरान संस्था के चेयरमैन सर्जन डा. एसपी यादव ने कही। इस
दौरान बच्चों को आसन, व्यायाम, ध्यान व प्राणायामों की बारीकीयों को बताते
हुये पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि
योग आज हर उम्र के लोगों के लिये बहुत ही आवश्यक हो चुका है। इस अवसर पर
रामकृपाल यादव, जेपी सिंह, नागेन्द्र मौर्य, राकेश गिरी, संजय, दीपक, अमित,
प्रणव, अनिल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।