शाहगंज तहसील अधिवक्ता संघ : राजदेव अध्यक्ष व लालचंद बने महामंत्री
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_182.html
जौनपुर। शाहगंज तहसील अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठा परक चुनाव में शनिवार को
हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर राजदेव यादव, महामंत्री पर लालचंद व
उपाध्यक्ष पद पर रामदास निर्वाचित घोषित किए गए। इसके पूर्व सह मंत्री
रामलाल यादव कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, आडिटर हरिनंदन निर्विरोध चुने जा
चुके थे। चुनाव अधिकारी रामचंद्र यादव, अमर बहादुर सिंह, रमेश चंद्र
द्विवेदी, अब्दुल अहद खान, संकठा प्रसाद सिंह, राम नैन यादव व दुर्गा
प्रसाद रहे। अध्यक्ष पद पर 120 मत पाकर राजदेव यादव विजई घोषित किए गए।
इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रवि प्रकाश श्रीवास्तव को 87 मत प्राप्त हुए