EVM रेंडमाइजेशन से संतुष्ट रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधि
https://www.shirazehind.com/2019/04/evm.html
जौनपुर। लोकसभा
सामान्य निर्वाचन-2019 में प्रयोग किए जाने वाले प्रयोगनार्थ ईवीएम का
द्वितीय रेंडमाइजेशन 73-जौनपुर तथा 74-मछलीशहर सामान्य प्रेक्षक, आरओ, एआरओ
तथा उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के सदस्यों के समक्ष कलेक्ट्रेट सभागार
में किया गया। सभी उम्मीदवारों द्वारा रेंडमाइजेशन से संतुष्ट रहे, किसी
भी राजनैतिक दलों के सदस्यों द्वारा किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं जताई
गई। रेंडमाइजेशन के उपरांत उसकी कॉपी राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को
उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आर पी मिश्र, नगर मजिस्टेªट
सुरेन्द्र नाथ मिश्र, डीएसटीओ रामदरश यादव, जिला विज्ञान अधिकारी उमाशंकर
वर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।