छेड़खानी के विरोध में महिला को पीटा
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_274.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज गाँव के हरिजन बस्ती में ष्षनिवार की देर रात्रि में शौच के लिए गई महिला की एक युवक ने जमकर पिटाई कर दी। बताते हैं कि संगीत देवी पत्नी विरेंद्र गौतम अपने घर से शौच के लिए गई थी कि रास्ते में शराब की नशे सुबास पुत्र अमरनाथ निवासी भगरी गालियाँ देते हुए उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की युवती ने जब इसका विरोध किया तो। दंबग युवक महिला को अकेले पाकर पिटाई करने लगा। जब महिला ने चीख - पुकार मचाया तो षोर सुनकर आस- पास के लोग पहुंचे। तब तक दबंग पीटकर फरार हो गया। पीडिता संगीता ने दबंग के खिलाफ रविवार को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच- पड़ताल कर रही है।