लम्बे जाम से भारी मुसीबत
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_251.html
जौनपुर । धर्मापुर क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग स्थित केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग पर जौनपुर औेड़िआर रेल प्रखंड की पटरी खराब हो जाने के कारण उसकी मरम्मत के लिए रेल विभाग के कर्मचारियों द्वारा रविार को पूर्वान्ह 10 बजे से क्रॉसिंग का फाटक बंद करके मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया । जिसके चलते केशवपुर क्रॉसिंग से लेकर होटल रिवर व्यू तक और क्रॉसिंग से लेकर ज्यूली मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई । इस समस्या से तमाम यात्रियों तथा शादी विवाह जाने वाले वाहनों के समक्ष मुसीबत खड़ी हो गयी। भारी परेषानी का सामना करते हुए वाहनों को क्रॉसिंग पारकर मरीजों को दूसरे वाहन से किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस समस्या से सारे दिन चिलचिलाती धूप में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ष्षाम तक जाम की स्थिति जस की तस बनी रही।