शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग जारी

 जौनपुर। जिले भर में वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते षराब की ओवर रेटिग कर लोगों का जहां आर्थिक षोषण किया जा रहा है वहीं नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कमाई का खेल किया जा रहा है लेकिन आबकारी विभाग अपना कमीषन लेकर आंख बन्द कर बैठा है। इसकी वजह से दुकानों पर मारपीट के हालात पैदा हो रहे है। बदनामी की वजह से  षराब की दुकानों पर लोग हो हल्ला मचाने से परहेज कर रहे है लेकिन किसी दिन बवाल होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। केराकत तहसील क्षेत्र के बीयर की दुकान पर जनता  की  जेबें काटी जा रही हैं। किसी के बीयर मांगने पर  रेट से 30-40 रुपये अधिक  मांगे जा रहे हैं। किसी के द्वारा जब इसका विरोध किया जा रहा है तो दुकानदार  धमकाते हुए यह कहता  के तुम्हें पैसे देने ही पड़ेंगे अन्यथा जो करना है कर लो हम किसी से डरते नही। जिससे शिकायत करनी है कर लो मैं देख लूंगा मैं किसी से नही डरता। अब ऐसे में दुकान स्वामी जनता से लूट की मनमानी करने पर तुला हुआ है। जहां एक तरफ लग्न का समय बता कर रेट बढ़ने की बात करके जनता को धोखा दिया जा रहा है वही सरकार को भी राजस्व का चूना लगाने से बाज नही आ रहे है। यहां तक कि बन्दी के दिन भी ठेलें वालों को ब्लैक में कुछ बोतलें बेचने को दिया जाता है। इसकी सत्यता जांचने के लिए जब बियर का रेट पूछा तो निर्धारित रेट से 30 रुपये अधिक बताया गया । इस पर आपत्ति करने पर उसने जवाब दिया कि जो भी करना है कर लो ।

Related

news 653861907063644633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item